hi_tn/num/16/08.md

1.3 KiB

क्या यह तुम्हें छोटी बात जान पड़ती है…अपने समीप बुला लिया है

मूसा इस सवाल का इस्‍तेमाल कोरह और उसके साथ वाले पुरुषों को फटकारने के लिऐ करते है जैसे कि “तुम ऐसा व्‍यवहार करते हो जैसे कि “यह तुम्‍हारेलिए छोटी बात है… उनकी सेवा करने के लिए“।

तुम्हें छोटी बात जान पड़ती है

"तुम्‍हारे लिए महत्वहीन"।

फिर भी तुम याजक पद के भी खोजी हो

तुम याजक बनना चाहते हो।

हारून कौन है कि तुम उस पर बड़बड़ाते हो?”

तुम सच में हारून के बारे में शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन यहोवा के बारे में, जिसे हारून का पालन करता है।