hi_tn/num/16/06.md

1023 B

जोडने वाला वाक्‍य

मूसा कोराह और कोरह के साथ रहने वाले लोगों से बात करता रहता है।

धूपदान

जिन बरतनों में धुप जलती है।

यहोवा के सामने

“यहोवा की उपस्थिति में“।

तब जिसको यहोवा चुन ले वही पवित्र ठहरेगा

यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जाता है कि “यहोवा ने कुछ व्‍यक्‍तियों को चूना जिन्प‍हें उस ने वित्र ठहराया“

अब बस करो।

इससे अधिक कुछ करने को दर्शाता है जैसे कि “तुम्हें यह अधिक से अधिक करना चाहिए”।