hi_tn/num/15/14.md

1.3 KiB

यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य चढ़ाना चाहे

उसे वेदी पर चढ़ावा जलाना चाहिए

वह यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला

“यहोवा एक सुगंध के उत्पादन से प्रसन्न होगे”। सुगंध के साथ जो भेंट जलता है उसके साथ परमेश्‍वर अपनी खुशी कोन दर्शाते है जैसे कि “तेरी इस भेंट से यहोवा प्रसन्न होगा”।

जैसे तुम हो वैसे ही परदेशी भी

“तुम और तुम्‍हारे साथ रहने वाला यात्री पहले से ही यहोवा के लिऐ एक जैसे है”।

जैसे तुम हो वैसे ही परदेशी भी यहोवा के लिये ठहरता है

वह आप के रूप में कार्य करे और यहोवा की सभी आज्ञाओं का पालन करे ”