hi_tn/num/14/11.md

1.4 KiB

“ये लोग कब तक मेरा तिरस्कार करते रहेंगे? और मेरे सब आश्चर्यकर्मों को देखने पर भी कब तक मुझ पर विश्वास न करेंगे?

यहोवा इन सवालों का उपयोग करते है यह दिखाने के लिए कि वह गुस्से में है और लोगों के साथ उन्‍होनेम धैर्य खो दिया है इस तरह “इन लोगों ने मुझे बहूत लंबे समय तक तिरस्‍कृत किया है।वे सभी संकेतों के बावजूद भी मुझे, मुझ पर लंबे समय तक भरोसां करने में विफल रहे है“।

उन्हें निकाल दूँगा,

“उन्‍हें मेरे लोग होने से अस्‍वीकार करें“। इसका मतलब यह हो सकता है कि वह उनहें नष्‍ट कर देगा।

तुझ से एक जाति उत्‍पन्‍न करूँगा

यहाँ “तुम्‍हें“ मूसा को दर्शाता है।