hi_tn/num/12/13.md

1.4 KiB

हे परमेश्‍वर, कृपा कर, और उसको चंगा कर।

यहाँ "कृपया“ ज़ोर देने के लिए दोहराया जाता है।

उसके पिता ने उसके मुँह पर थूका ही होता

यह कुछ ऐसा बताता है जो हो सकता था लेकिन हुआ नहीं।किसी के चहरे पर थूकना एक बड़ा अपमान है।

मिर्याम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही,

छावनी से बाहर भेजा जा रहा है और वापस जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जैसे वहाँ एक दरवाजा है कि उसके पीछे बंद कर दिया गया हो की बात की है यदि “मिर्याम छावनी से बाहर भेजा गया”।

मिर्याम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही,

यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जा सकता है कि “मूसा ने मिर्याम को छावनी के बाहर भेजा"।