hi_tn/num/12/11.md

1.1 KiB

यह पाप हम पर न लगने दे

उनके खिलाफ लोगो के पापो को पकड़ना और यह कहना कि वे अपने पाप के लिए दोषी है।यह पाप के लिए दंण्‍ड को दर्शाता है।

मिर्याम को उस मरे हुए के समान* न रहने दे, जिसकी देह अपनी माँ के पेट से

मरियम के कुष्ठ रोग के कारण उसका शरीर तब तक सड़ ता रहा जब तक कि उसकी मृत्यु नहीं हो जाती। सड़े हुए मांस की बात इस तरह की जाती है मानो इसे खाया गया हो इसलिए "कृपया उसे एक मृत नवजात शिशु की तरह ना दें जिसका माँस आधा सड़ा चूका हो”।