hi_tn/num/11/28.md

1.3 KiB

उनको रोक दे

“उन्हें भविष्यवाणी को रोकने के लिए बताओ“।

“क्या तू मेरे कारण जलता है?

मूसा ने इस सवाल का इस्‍तेमाल यहोशू को फटकारने के लिए किया जैसे कि “तुम्‍हें मेरे खातिर जलन नहीं करनी चाहिए”।

“क्या तू मेरे कारण जलता है?

यहोशू को जलन हो सकती है कि “क्या आप यह सोच कर चिंता कर रहे है कि वह मुझे कही दूर ले जाएगाँ?”

अपना आत्मा उन सभी में समवा देता!”

मूसा परमेश्‍वर की आत्मा की बात करता है जो लोगों को शक्ति देता है जैसे कि परमेश्‍वर उन पर अपनी आत्मा को रखना चाहता था जैसे "कि परमेश्‍वर की आत्मा उन्हें सभी शक्ति दे देंगे"।