hi_tn/num/11/24.md

1.5 KiB

यहोवा की बातें

यह वाक्‍य “यहोवा की बातें” यहोवा द्वारा कही गई बातों को दर्शाता है जैसे कि “यहोवा ने कहा था”।

उसने मूसा से बातें की, और जो आत्मा उसमें थी

यहाँ “आत्‍मा” परमेश्‍वर द्वारा मूसा को दी गई शक्‍ति को दर्शाती है जैसे कि “उसमें से कुछ जो आत्मा ने मूसा को शक्ति दी थी“।(11:16)

उन सत्तर पुरनियों में समवा दिया;

बड़ों को शक्ति देने के रूप में उन पर आत्मा डालने की बात की है जिसे ”सत्तर बड़ो को दे दिया,उसमें से कुछ जो आत्मा ने मूसा को शक्ति दी थी“।(11:16)

जब वह आत्मा उनमें आई

आत्‍मा से शक्‍ति पाने की बात की जाती है जैसे कि आत्‍मा उन पर ही हो जैसे कि “जब उनके पास आत्‍मा की शक्‍ति थी”।