hi_tn/num/11/21.md

2.2 KiB

क्या वे सब भेड़-बकरी गाय-बैल उनके लिये मारे जाएँ कि उनको माँस मिले? या क्या समुद्र की सब मछलियाँ उनके लिये इकट्ठी की जाएँ, कि उनको माँस मिले?”

मूसा इन सवालों का इस्‍तेमाल यह दर्शाने के लिए करता है कि संदेह है कि सभी लोगो के लिए खाने के लिए माँस होगा जैसे कि “हमें झुंड और झुंडों को मारना होगा और उन्‍हें संतुष्‍ट करने के लिए संमद्र की सभी मछलियों को भी पकडना होगा”।

भेड़-बकरी गाय-बैल

इन दोनो शब्‍दो का एक ही मतलब है कि एक साथ जानवरो की बड़ी संखया है।

समुद्र की सब मछलियाँ

मूसा इस अतिशयोक्ति का उपयोग यह दिखाने के लिए करता है कि वह विश्वास करना कितना असंभवथा था कि यह इस्राएल कै सभी लोगो के लिए भोजन प्रदान करना था।

उनको माँस मिले

उनकी भूख को संतुष्ट करने के लिए "

हाथ छोटा हो गया है

यह शब्‍द “हाथ” परमेश्‍वर की शक्‍ति को दर्शाता है।परमेश्‍वर से यह सवाल मूसा इसलिए करता है कि परमेश्‍वर के पास लोगों को देने के लिए पर्याप्त माँस मांस उपलब्ध कराने की शक्ति नहीं है।