hi_tn/num/11/13.md

1.2 KiB

मुझे इतना माँस कहाँ से मिले कि इन सब लोगों को दूँ?

मूसा ने इस सवाल का प्रयोग यह शिकायत करने के लिए किया कि उसके लिए सभी लोगों को मांस देना असंभव था जैसे कि “तुम्हे मस नहि मिल सकत इन सभी लोगो को देने के लिए“।

मैं अकेला इन सब लोगों का भार नहीं सम्भाल सकता,

मूसा लोगों के लिए अग्रणी और प्रदान करने की बात करता है जैसे कि वह उन्हें ले जा रहा था जैसे कि “इन सभी लोगों के लिए अकेले प्रदान नहीं कर सकते है“।

यह मेरी शक्ति के बाहर है

यह एक मुहावरा है जिससे "यह जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत मुश्किल है"।