hi_tn/num/08/14.md

1.1 KiB

शुद्ध करके हिलाई हुई भेंट के लिये अर्पण कर चुके

इसका पूरा अर्थ स्‍पष्‍ट किया जा सकता है कि लेवियों को सभा के तंबू में सेवा करने से पहले कैसा होना चाहिए लेकिन “पहले तूमे उन्‍हें पहले शुद्ध करना होगा और एक लहर की पेशकश के रुप में उन्‍हें पेश करना होगा।

भेंट के लिये अर्पण कर चुके

हारून को लेविया को यहोवा के सामने पेश करना था जैसे कि वह उसके लिऐ एक लहर है इस तरह आप उन्‍हें मेरे लिए समर्पित करें, जैसे कि तूम मुझे भेट दे रहे हो”।