hi_tn/num/08/07.md

1.4 KiB

शुद्ध करने के लिये

यहाँ “उन्‍हें” लेविया को दर्शाया गया है।

पावन करनेवाला जल*

उन पर पानी छिड़कना उनके प्रायक्ष्‍चित का प्रतीक है जैसे कि “उन पर पानी का छिड़काव करे जो प्रायक्ष्‍चितक का प्रतीक हो”।

वस्त्र धोएँ,

यहाँ समझ की जानकारी स्‍पष्‍ट करते है कि लेविया को अपने कपड़े धोने चाहिए फिर “उन्‍हें अपने कपड़े धोने दे”।

मैदे के अन्नबलि समेत एक बछड़ा ले

जब एक जवान बैल की पेशकश करते थे, तो आमतौर पर इसके साथ अनाज की बलि चढ़ानी होती थी।

वे तेल से सने हुए मैदे के

यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जा सकता है कि “मैदा के साथ तेल मिलाया हुआ था”।