hi_tn/num/07/89.md

1000 B

उसकी आवाज सुनी जो उससे बातें कर रहा था

यहाँ “उसकी आवाज” यहोवा को दर्शाता है जैसे कि “उसने यहोवा की बात सुनली”।

उसने प्रायश्चित के ढकने पर से…दोनों करूबों के मध्य में से

इन दोनों वाक्‍यांशों में एक ही स्‍थान के बारे मे कहा है।

पत्र के सन्दूक के ऊपर

यहाँ “यह“ शब्‍द उन पर्दो को दर्शाता है जो पवित्रस्‍थान को पवित्र स्‍थान से अलग करते है।(4:5)

उससे बातें की।

“यहोवा ने मूसा से बात की”।