hi_tn/num/03/46.md

2.1 KiB

उनके छुड़ाने के लिये

“छुड़ाने के लिए”।

इस्राएलियों के पहलौठों में से

"इस्राएल के पहले पुत्रो को"।

पाँच शेकेल

एक शेकेल लगभग 11 ग्राम के बराबर वजन की एक इकाई है जैसे कि “में 55 ग्राम चांदी“।

लेवियों के द्वारा छुड़ाए हुओं से अधिक थे

इसका मतलब यह है कि इस्राएलियों की दूसरी गोत्रों में है जिसकी कुल संख्‍या 273 से भी ज़्यादा पहिलौठे पुरुष लेविया के कुल में है।

पुरुष पाँच शेकेल ले; वे पवित्रस्‍थान के शेकेल के हिसाब से हों, अर्थात् बीस गेरा का शेकेल हो।

इसका अर्थ है कि शेकेल के आभयारण में उनका एक ही वजन होना चाहिए जैसे कि “तुम्‍हें आपने आभयारण मेम शेकेल के वजन का इस्‍तेमाल करना चाहिए”।

बीस गेरा

“बीस गेरा“ में एक गेरा की इकाई .57 किलोग्राम के सामान है।

जो रुपया उन… छुड़ौती का होगा

यहाँ शब्‍द “कीमत” मूसा द्वारा इकट्ठे किए गऐ शेकेल कमो दर्शाता है जैसे कि “वे पैसा जो तुमने उनकों छोड़ाने के लिए इकट्ठा किऐ हैे”।