hi_tn/num/03/03.md

1.4 KiB

जो अभिषिक्त याजक थे, और उनका संस्कार याजक का काम करने के लिये हुआ था,

यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जा सकता है कि “याजक जिनका अभिषेक मुसा ने किया”।

नादाब…अबीहू…ईतामार

यह पुरुषो के नाम है।(3:1)

यहोवा के सामने मर गए थे

इस वाकयांश में “मृत“ का अर्थ है अचानक मर जाना जैसे “वह पहले ही अचानक से मर गया था”।

यहोवा के सामने

यह यहोवा की उपस्‍थिति को दर्शाता है कि यहोवा ने सब कुछ देखा जो “उसकी उपस्‍थिति मे था”।

अनुचित आग ले गए

यहाँ “आग” शब्‍द इस्‍तेमाल “जलती धूप” को दर्शाने के लिए किया जाता है जैसे कि “वे जलती धूप को भेट करता है जो यहोवा मंजूर नही करते”।