hi_tn/num/02/31.md

874 B

सामानय जानकारी:

यहोवा मूसा से कहते है, कि जहां प्रत्येक जनजाति और उसकी सेना बैठक के तम्बू के आसपास शिविर होना जारी है।

दान की छावनी में जितने गिने गए वे सब मिलकर एक लाख सत्तावन हजार छः सौ हैं

इस संख्या में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है जो दान के मानक के तहत डेरा डाले हुए थे जैसे "दान के मानक के तहत डेरा डाले पुरुषों की संख्या 157,600 है“।