hi_tn/num/01/53.md

1.3 KiB

साक्षी के तम्बू ही

निवासस्थान को इस लंबे नाम से भी बुलाया जाता था क्योंकि परमेश्‍वर की व्यवस्था के साथ संदूक को उसके अंदर रखा गया था।

कहीं ऐसा न हो कि इस्राएलियों की मण्डली पर मेरा कोप भड़के;

यहाँ यहोवा ने इस्राएलियों को दड़ित ना करने के बारे में कहा है। यहाँ वाक्यांश में “पर आ“ उनके क्रोध उन पर लागू किया जाने के लिए दर्शाता है "ताकि मेरे गुस्से में मैं इस्राएल के लोगों को सज़ा ना मिले”।

जो आज्ञाएँ यहोवा ने मूसा को दी थीं,

यहोवा ने मूसा को वह सब आज्ञा दी थी जो इस्राएलियों को करना था और तब मूसा ने इस्राएलियों को आज्ञा दी थी।