hi_tn/neh/13/25.md

1.5 KiB

तब मैंने उनको डाँटा

"जो कुछ उन्‍होने किया उसके विषय में मैंने उनसे सीधे बात की”

उनमें से कुछ को पिटवा दिया

उनके हाथों से

उनको परमेश्‍वर की यह शपथ खिलाई,

“मैंने उनको परमेश्वर के सामने शपथ खिलाई”

क्या इस्राएल का राजा सुलैमान इसी प्रकार के पाप में न फँसा था?

“क्‍या तुम जानते हो कि इस्राएल के राजा ने इन औरतों के विषय में पाप किया था”

तो क्या हम तुम्हारी सुनकर, ऐसी बड़ी बुराई करें कि अन्यजाति की स्त्रियों से विवाह करके अपने परमेश्‍वर के विरुद्ध पाप करें?”

“हम तुम्हारी नहीं सुनेंगे और न यह बड़ी बुराई करेंगे और न अन्‍यजाति की स्‍त्रियों से विवाह करके परमेश्वर के साथ विश्वास घात करेंगे