hi_tn/neh/10/32.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

इस पद में लोग ली गयी शपथ की तत्वों का उलेख करते हैं। जो 10:29 में ली गयी है”

हम लोगों ने ऐसा नियम बाँध लिया

“हम हुक्मों को मानने का वायदा करते है”

हम लोगों ने नियम बाँध लिया

“यहां पर “हम” शब्‍द नहेम्‍याह के साथ इस्राएल के लोगो को दर्शाता है”

तिहाई शेकेल

“तिहाई” का अर्थ तीन समान हिस्‍सो में से एक हिस्‍सा”

उपासना के लिये

“देख रेख के लिये देना पड़ता “

भेंट की रोटी

यह मंदिर में रखी बिना खमीर के बनाई गयी 12 रोटीया को दर्शाता है और यह इस बात को संकेत करता है कि परमेशवर अपने लोगो के साथ है।

नये चाँद के पर्वों

यह पर्व तब मनाऐ जाते थे जब चाँद आसमान में केवल एक छोटा अर्धचँद्र होता था।