hi_tn/neh/10/30.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

इस पद में लोग ली गयी शपथ की तत्वों का उलेख करते हैं।

हम न तो अपनी बेटियाँ इस देश के लोगों को ब्याह देंगे, और न अपने बेटों के लिये उनकी बेटियाँ ब्याह लेंगे।

“इस देश के लोगों को अपनी बेटीयाँ शादी के लिऐ नहीं देंगे और न उनकी बेटीयाँ अपने बेटों के लिऐ लेंगे”

इस देश के लोग

“इस देश के लोग जो यहोवा की आराधना नहीं करते”

हम न तो…देंगे…न कुछ लेंगे…पड़ी रहने देंगे,…वसूली छोड़ देंगे।

“यह पर “हम” शब्‍द नहेम्‍याह और यहूदी लोगो को दर्शाता है लेकिन इस पुस्‍तक को पढ़ने वालो को नहीं”

सातवें वर्ष

“7वें वर्ष”

भूमि* पड़ी रहने देंगे,

“हम अपने खेतो में कुछ नहीं ऊगाऐंगे”

अपने-अपने ॠण की वसूली छोड़ देंगे।

“हम दूसरे यहूदी लोगों का कर्ज माफ कर देंगे”