hi_tn/neh/10/01.md

1.3 KiB

जिन्होंने छाप लगाई वे ये हैं

"छाप लगाऐ हुए दस्तावेज में आगे लिखे हुए लोगों के नाम हैं”

छाप लगाई

“दस्तावेज पर नाम हस्‍ताक्षर करने के बाद दस्‍तावेज पर मोहर लगा दी गयी।”

नहेम्याह

“कुछ लोग विशवास करते है कि नहेम्‍याह ने इस पुस्‍तक को लिखा है और वह अपने बारे में बता रहा है जैसे कि वह कोई दूसरा आदमी हो क्‍योंकि यह अधिकारिक सूची है।”

हकल्याह

यह पुरुष का नाम है।

सिदकिय्याह,सरायाह... यिर्मयाह..पशहूर, अमर्याह,

यह पुरुषों के नाम हैं।

अजर्याह

यह पुरुषों के नाम हैं।

मल्किय्याह;

यह पुरुषों के नाम हैं।