hi_tn/neh/09/28.md

1.3 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या:

“इस पद में लेवी इस्राएल के लोगों के सामने यहोवा की महिमा कर रहे हैं”

जब-जब उनको चैन मिला, तब-तब वे फिर तेरे सामने बुराई करते थे,

“यहाँ पर “वह” इस्राएल के लोगों को और “तेरे” शब्‍द यहोवा को दर्शाता है”

तू उनको शत्रुओं के हाथ में कर देता था,

“आपने उनके शत्रुओं को उनका नुकसान करने दिया”

तेरी आज्ञाएँ नहीं मानते थे,

“मानते” का अर्थ है, “आज्ञाकारिता करते थे”

तेरे नियम, जिनको यदि मनुष्य माने, तो उनके कारण जीवित रहे,

“जब के आप हर किसी को जो आपकी आज्ञायों को मानने वाले हैं जीवन देते हो”