hi_tn/neh/09/09.md

1.4 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍य:

“इस पद में लेवी इस्राएल के लोगों के सामने यहोवा की महिमा कर रहे हैं”

तूने दृष्टि की;

“यहोवा ने देखा”

तूने उनकी दुहाई सुनी

“परमेशवर ने कारवाई के लिए कदम उठाया क्‍योंकि इस्राएल ने मदद के लिए पुकारा”

फ़िरौन के लिये चिन्ह और चमत्कार दिखाए;

“चिन्‍ह और चमत्‍कार जो फ़िरोन के लिए गवाह थे”

उसके देश के सब लोगों

“ मिस्र के सारे लोगों“

वे उनसे अभिमान करते हैं;

“वे परमेश्वर के चुने हूए लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते थे”

तूने अपना ऐसा बड़ा नाम किया,

“आपने अपनी शक्ति दिखाई”

जैसा आज तक वर्तमान है।

“जैसा अभी तक लोग याद रखे हुए हैं”