hi_tn/neh/08/01.md

1.6 KiB

उन सब लोगों ने एक मन होकर,

“ सब लोग एक साथ इकट्ठे होकर”

जलफाटक

“यह शहरपनाह के सबसे बड़े फाटक का नाम है”

मूसा की जो व्यवस्था पुस्तक

“यह वाक्‍यांश पुराने नियम की पहली सारी पाँच पुस्‍तकों या उनके कुछ हिस्सों को दर्शाता है”

सातवें महीने के पहले दिन को

“यह इब्रानी कैलंड़र का सातवाँ महीना है। सातवे महीने का पहला दिन पश्चिमी कैलंडर पर सितंबर के मध्य में आता है।

व्यवस्था को ले आया

“व्‍यचस्‍था की पुस्‍तक को ले आया”

जितने सुनकर समझ सकते थे,

“ इस में वो बच्‍चों शामिल हैं जो पढ़े जाने वाली लिखत समझने योग्‍य बड़े हो चुके थे।

वह उसकी बातें पढ़कर सुनाता रहा

“यहाँ पर “उसकी” शब्‍द मूसा के व्‍यवस्‍था की पुस्तक को दर्शाता है”