hi_tn/neh/07/73.md

1.4 KiB

द्वारपाल,

लोगों को हर फाटक पर ठहराया गया,सहर और मंदिर में पहुचने वालों पर नियंत्रन के जिम्मेदार थे, इसके साथ फाटक को समय पर खोलते और बंद करते थे।

गवैये

सुरों के संगीतकार जो आराधना को चलाते थे, शोभा यात्रा और पर्वो पर संगीत देते थे और समागमो में गाते थे।

कुछ लोग

यह वाक्‍या उन इस्राएल के लोगो को दर्शाता है जो न याजक और ना मंदिर का कोई ओर काम करने वाले थे।

सब इस्राएली

इस्राऐलीयों के सब समूह जो इस पद में सूचित किए गये हैं”

सातवाँ महीना

यह इब्रानी कैलंड़र का महीना है। यह सतंबर के आखरी हिस्‍से के दौरान होता है”

अपने-अपने नगर में बस गए।

”अपने नगरो में रहते थे”