hi_tn/neh/07/03.md

2.1 KiB

मैंने उनसे कहा,

यह वाक्‍यांश हनानी और हनान्‍याह को दर्शाता है”

“जब तक धूप कड़ी न हो*, तब तक यरूशलेम के फाटक न खोले जाएँ और जब पहरुए पहरा देते रहें, तब ही फाटक बन्द किए जाएँ और बेंड़े लगाए जाएँ।

“यह काम हनानी और हनान्‍याह के द्वारा किया गया था”

धूप कड़ी

“जब आसमान में सूर्य सिखर पर होता है”

जब पहरुए पहरा देते रहें, तब ही फाटक बन्द किए जाएँ और बेंड़े लगाए जाएँ।

“जब पहरूए पहरा दे रहें हो फाटक बंद करके बेंड़े लगाऐं जायें“

पहरुए

लोगों को हर फाटक पर ठहराया गया,सहर और मंदिर में पहुचने वालो पर नियंत्रन के उतरादायी है, इसके साथ फाटक को समय पर खोलते और बंद करते

फाटक बन्द किए जाएँ और बेंड़े लगाए जाएँ।

"फाटक बंद करके ताले लगायें जायें”

यरूशलेम के निवासियों में से तू रखवाले ठहरा

"यरुशलेम के लोगों में से रखवाले ठहरायें जायें”

अपना-अपना पहरा

“अपने अपने स्‍थानों पर पहरेदारी करो”

और घर नहीं बने थे।

“लोगों ने अभी अपने घर नहीं बनाये थे”