hi_tn/neh/05/16.md

1.6 KiB

फिर मैं शहरपनाह के काम में लिपटा रहा

यहाँ “मैं” नहेम्‍याह को दर्शाता है”

हम लोगों ने कुछ भूमि मोल न ली;

“हम” शब्‍द नहेम्‍याह और उसके सेवकों को दर्शाता है”

मेरे सब सेवक काम करने के लिये वहाँ इकट्ठे रहते थे।

“मैंने अपने सारे सेवकों को वह ईकट्ठा किया”

काम करने के लिये

“दीवार का काम करने के लिये”

फिर मेरी मेज पर यहूदी …जो चारों ओर की अन्यजातियों में से हमारे पास आए थे।

“मैं अपने मेज पर यहूदीयों और आधिकारीयों, 150 लोगों; को खाना खिलाने का जिम्मेदार भी था, और हम बाहर से आये क्ई लोगों को भी खाना खिलाते थे”

मेरी मेज

“यह आधिपतीयो के टेबल को दर्शाता है” यह समुदाय के लिये एक सार्वजनिक मेज था यहाँ कई मुद्दों पर चरचा भी होती थी।

हाकिम

“आधिपती”