hi_tn/neh/05/06.md

1.4 KiB

यह चिल्लाहट और ये बातें सुनकर मैं

“जब मैने उनका चिल्लाना सुना”

“तुम अपने-अपने भाई से ब्याज लेते हो।”

“तुममें से हर कोई अपने भाई से ब्‍याज लेता है जो कि व्‍यावसथा के अनुसार गलत है”

मैंने उनके विरुद्ध एक बड़ी सभा की

“मैंने एक बड़ी सभा की और उनके ऊपर यह आरोप लगाया”

फिर क्या तुम अपने भाइयों को बेचोगे? क्या वे हमारे हाथ बिकेंगे?”

“अब तुम अपने लोगों को अपने यहूदी भाईयों को गुलामी के लिए बेच रहे हो ताकि वह बाद में उनको वापिस तुम्हें बेच सके”

जो अन्यजातियों के हाथ बिक गए थे,

“वह लोग जो अन्‍यजातीयो के हाथ गुलामी के लिऐ बेच दिये गये थे”