hi_tn/neh/05/01.md

1.1 KiB

तब लोग और उनकी स्त्रियों की ओर से उनके भाई यहूदियों के विरुद्ध बड़ी चिल्लाहट मची।

“जबसे वह दीवार का काम कर रहे है, कर्मचारीयों के पास इतना समय भी नहीं है कि वह अपने परिवार के लिए अनाज उगायें और खरीदारी का काम कर सकें।

लोग और उनकी स्त्रियों

“यह उन लोगों को दर्शाता है जो दीवार बनाने के काम में लगे हुए हैं”

बड़ी चिल्लाहट मची

“जोर से चिल्लाना”

हम अपने-अपने खेतों को अकाल के कारण बन्धक रखते हैं,

”हम सब ने प्रतिज्ञा की है”