hi_tn/neh/02/17.md

1.4 KiB

“तुम तो आप देखते हो कि हम कैसी दुर्दशा में हैं

“यहा पर “तुम” बहुवचन है, पद 2:15 में बताऐ गये सारे लोगों को दर्शाता है”

उसके फाटक जले हुए हैं।

“किस तरह हमारे दुश्मनों ने इसके फाटको को आग से नष्ट कर दिया”

कि भविष्य में हमारी नामधराई न रहे।”

“इस लिऐ अब हम शर्मिन्‍दा नही होगें”

मेरे परमेश्‍वर की कृपादृष्टि मुझ पर कैसी हुई

”मेरे प्रमेशवर का अनुग्रह मेरे मेरे उपर है।”

आओ हम कमर बाँधकर बनाने लगें।

यह एक कहावत है। “बनाने की तैयारी करना”

उन्होंने इस भले काम को करने के लिये हियाव बाँध लिया।

“तो उन्‍होने इस भले काम को करने की तैयारी कर ली”