hi_tn/neh/02/01.md

1.4 KiB

नीसान नामक महीने में,

“नीसान” इब्रानी कैलंड़र के पहले महीने का नाम है।

अर्तक्षत्र राजा के बीसवें वर्ष

“बीसवें वर्ष में जब अर्तक्षत्र राजा था”

तब

यह शब्‍द का उपयोग मुख्‍य कहानी के ठहराव को संकेत करने के लिए किया गया है।यहा पर नहेम्‍याह अपने चाल-चलन के बारे में राजा के सामने बता रहा है।

तब राजा ने

“इस लिए राजा ने”

फिर तेरा मुँह क्यों उतरा है?

“तुम इतने उदास क्यो‍ं हो”

यह तो मन ही की उदासी होगी।”

“तुम जरूर मन में उदास हो”

तब मैं अत्यन्त डर गया।

जब नहेम्‍याह उतर देने लगा, वह ड़र गया क्‍योंकि वह नहीं जानता था कि राजा क्‍या प्रतिक्रिया करेगा