hi_tn/nam/03/12.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी:

नहूम नीनवे के लोगो से बात कर रहा जैसे की वे एक शहर हो।

गढ़

यह शब्‍द नीनवे और अश्‍शुरीयों के राज्‍यों को दर्शाता हैं।

तेरे सब गढ़ ऐसे अंजीर के वृक्षों के समान होंगे जिनमें पहले पक्के अंजीर लगे हों, यदि वे हिलाए जाएँ तो फल खानेवाले के मुँह में गिरेंगे

जैसे एक पेंड से फल लेना असान है वैसे ही नीनवे शहर को लेना हैं।

वे स्त्रियाँ बन गये हैं

“तुम्‍हारें लोग कमजोर है, वे अपने आप को बचा नही सकते।”

छड़ें

लकड़ी के बडी कडीयां जो फाटकों को ताकत देती हैं और फाटकों को शहर के बाहर से खोलने की अनुमति नहीं देती हैं। इन्हें जलाने से शहर को फिर से बंद करना असंभव हो जाएगा।