hi_tn/nam/01/09.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी:

नहूम नीनवे के लोगों को बताता है कि यहोवा उनसे कैसे निपटेगा।

अन्त कर देगा

"तुम जो भी करते हो उसे पूरी तरह से रोक दो।"

विपत्ति दूसरी बार पड़ने न पाएगी

"वह तुम पर दूसरी बार हमला नहीं करेगा।“

वे...वे...

नहूम ने नीनवे के लोगों के बारे में इस्राएलियो से वीसतार में बात की।

काँटों से उलझे हुए हों

"उन्‍हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो उन्हें हमला करने से रोकेंगे।"

भस्म किए जाएँगे

यहोवा नीनवे को पुरी तरह से नाश करेगा।

नीचता की युक्ति बाँधता है।

लोगों को दुष्ट काम करने के लिए उत्‍साहित किया