hi_tn/nam/01/04.md

913 B

सामान्य जानकारी:

नहूम पूरी दुनिया में यहोवा की शक्ति का वर्णन करना जारी रखता है।

उसके स्पर्श से पहाड़ काँप उठते हैं और पहाड़ियाँ गल जाती हैं; उसके प्रताप से पृथ्वी वरन् सारा संसार अपने सब रहनेवालों समेत थरथरा उठता है।

"पर्व‍त, पहाड़, और यहाँ तक कि पृथ्वी भी यहोवा से डरते हैं।"

काँप

ऐसे व्यक्ति की तरह जो डरा हुया हो।

थरथरा

डर से जमीन पर गिर जाता है