hi_tn/nam/01/02.md

968 B

यहोवा

यह परमेश्‍वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के उपर प्रकट किया था।

वह दोषी को किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा।

इसका मतलब यह है कि यहोवा अपने शत्रुओं का न्याय करेगा और उन्हें सज़ा देगा जब वह उसकी ना सुनेंगे।

यहोवा बवंडर और आँधी में होकर चलता है,

तेज हवा और तूफान की तरह, यहोवा सामर्थ के साथ चलता है।

उसके पाँवों की धूल हैं।

"धूल जो उसके पैर उछालतें हैं।”