hi_tn/mic/06/16.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यहोवा इस्राएल के लोगों से बात करना जारी रखता है।

वे ओम्री की विधियों पर चलते हैं

“तुम्‍नें वही किया हैं जो ओम्री ने हुकम दिया।”

ओम्री...अहाब

ये दोनों लोग इस्राएल के उत्तरी राज्य के राजा थे। परमेंश्‍वर की नजर में वे दोनों बहुत दुष्ट थे।

तुम उनकी युक्तियों के अनुसार चलते हो

तुम लोगों ने वही गलत काम किये जो ओम्री और अहाब ने तुम्‍हें करनें को कहा।

इस नगर के रहनेवालों पर ताली बजवाऊँगा

“ताली बजाकर किसी का मजाक उडाना”