hi_tn/mic/06/09.md

1002 B

यहोवा की वाणी इस नगर को पुकार रही है

"यहोवा यरूशलेम के लोगों के लिए एक घोषणा कर रहा है।“

और सम्पूर्ण ज्ञान, तेरे नाम का भय मानना है

“बुद्धिमान व्यक्ति यहोवा से डरेंगे"।

राजदण्ड की, और जो उसे देनेवाला है उसकी बात सुनो

यहां "राजदण्‍ड" दुश्मन सेना को दर्शाता है जिसके साथ यहोवा अपने लोगों को अनुशासित करेगा।

छोटा एपा

पुरे से कम नापना ताकि लोगों को दिखाकर अपने लिये जादा पैसे कमा सकें।‘