hi_tn/mic/06/06.md

1.5 KiB

“मैं क्या लेकर यहोवा के सम्मुख आऊँ, और ऊपर रहनेवाले परमेश्‍वर के सामने झुकूँ? क्या मैं होमबलि के लिये एक-एक वर्ष के बछड़े लेकर उसके सम्मुख आऊँ?.....क्या मैं अपने अपराध के प्रायश्चित में अपने पहलौठे को या अपने पाप के बदले में अपने जन्माए हुए किसी को दूँ?

"तुम यह मत सोचो कि तुम उसे एक वर्षीय बछड़ा, 1,000 मेढ़े, तेल की 10,000 नदियाँ या यहाँ तक कि आपने पहले बच्चे को आपने पापों के लिए बलिदान देकर परमेंश्‍वर को खुश कर सकते हो।"

मैं अपने अपराध के प्रायश्चित में अपने पहलौठे को या अपने पाप के बदले में अपने जन्माए हुए किसी को दूँ

इन दोनों वाक्‍यांशों का मतलब एक ही है।

वह तुझे बता चुका है

“यहोवा तुम्‍हें पहले ही बता चुका हैं।“