hi_tn/mic/05/04.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

यह आयत बेतलहम के शाशकों को बयान करना जारी रखती हैं।

और वह खड़ा होकर* यहोवा की दी हुई शक्ति से

“ वह परमेंश्‍वर की साम्रथ से अपने लोगों की अगुवाई करेगा।“

अपने परमेश्‍वर यहोवा के नाम के प्रताप से

"यहोवा अपने परमेंश्‍वर के शक्तिशाली अधिकार से।"

और वे रहेंगे

“लोग इस्राएल में बसे रहेंगे।”

क्योंकि अब वह पृथ्वी की छोर तक महान ठहरेगा।

इसका मतलब है कि भविष्य में हर देश के लोग इस्राएल के राजा को सम्मान देंगे।

और वह शान्ति का मूल होगा

यहाँ "हमारा" शब्‍द मीका और इस्राएल के लोगों को दर्शाता है। "वह शांति का दाता होगा।"

सात चरवाहे वरन् आठ प्रधान मनुष्य खड़े करेंगे।

यहां “चरवाहों” का मतलब “शासक” हैं। "संख्या 'सात' और 'आठ' का अर्थ है कि जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक अगुयें होंगे।"