hi_tn/mic/05/02.md

2.1 KiB

हे बैतलहम एप्राता

यहोवा इस शहर के लोगों से बात कर रहें है जैसे कि वे वहां सुन रहे हैं।

एप्राता

"एप्राता 'नाम का अर्थ है' फलदायी होना।“

तू ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता

इसका मतलब है की परमेंश्‍वर इस छोटें और नामातर नगर के दवारा बडे बडे काम करेगा।

मेरे लिये एक पुरुष निकलेगा

यहां “मेरे” शब्‍द का मतलब यहोवा हैं।

उसका निकलना प्राचीनकाल से, वरन् अनादि काल से होता आया है।

वाक्यांश "प्राचीन काल से" और "अनादि काल से" मूल रूप से एक ही बात है और यह इस बात पर जोर देते हैं कि यह घराना कितना पुराना है और युगों से हैं।

इस कारण वह उनको उस समय तक त्यागे रहेगा

इस कारण परमेंश्‍वर इस्राएल के लोगों को अकेला छोड देगा।

जब तक जच्चा उत्‍पन्‍न न करे

“सीरफ कुछ समय के लिऐ जब तक राजा उत्‍पन ना हो।

बचे हुए भाई

"उसके बाकी साथी इस्त्रााएलियों।" ये वो इस्राएली हैं जो बंदुयाई में है। यहां "उसके" उन बच्चे को दर्शाता है जो राजा होगा।