hi_tn/mic/02/09.md

16 lines
1.3 KiB
Markdown

# सामान्य जानकारी:
इस्राएल में दुष्ट अमीर लोगों से बात करना जारी है।
# उनके नन्हें बच्चों से तुम मेरी दी हुई उत्तम वस्तुएँ सर्वदा के लिये छीन लेते हो
इसका अर्थ है सामान्य तौर पर, परमेंश्‍वर ने जो अपने लोगों को आशीर्वाद दिये हैं। यह दर्शाता है 1) इस्राएल में एक जमीनदार। 2) एक आशाजनक भविष्य। 3) बच्चों के पिता, किसान जिन्होंने राष्ट्र की स्थापना के लिए कड़ी मेहनत की।
# कठिन दुःख के साथ तुम्हारा नाश करेगी
‘मैं इसे पुरी तरह से नाश कर दुंगा।“
# वही इन लोगों का भविष्यद्वक्ता ठहरेगा
“तुम उसे ही मान लेंना।“