hi_tn/mat/27/65.md

863 B

x

यीशु दफन के बाद की घटनाओं का वृत्तान्त चल रहा है।

रखवाली

4 से 16 रोमी सैनिक

पत्थर पर मोहर लगाकर

संभावित अर्थ, (1) उन्होंने रस्सी लेकर पत्थर के चारों ओर से कब्र के द्वार की दोनों ओर की दीवारों पर जड़ दी (देखें यू.डी.बी.) या (2) उन्होंने पत्थर और कब्र के बीच मुहर लगा दी।

रखवाली की

"सैनिकों को ऐसे खड़ा किया कि वे किसी को कब्र के निकट न आने दें"