hi_tn/mat/23/25.md

1.3 KiB

x

यीशु धर्मगुरूओं के पाखण्ड के कारण उनके विरूद्ध है।

हाय।

देखें इसका अनुवाद में कैसे किया गया है।

तुम कटोरे और थाली के ऊपर से मांझते हो।

"शास्त्री" और "फरीसी" बाहर से बड़े पवित्र दिखाई देते हैं।

भीतर अंधेरे और असंयम से भरे हुए हो

"वे लोगों से उनकी वस्तुएं बलपूर्वक छीन लेते हैं कि उनके पास आवश्यकता से अधिक हो जाए।"

हे अंधे फरीसी

फरीसी सत्य को नहीं समझते। वे आँखों से तो अंधे नहीं हैं।

पहले कटोरे और थाली के भीतर से मांझ कि वे बाहर से भी स्वच्छ हों।

उनके मन परमेश्वर के साथ उचित संबन्ध में होंगे तो उनके जीवन से प्रकट होगा।