hi_tn/mat/21/42.md

1.1 KiB

x

यीशु भविष्यद्वक्ताओं के माध्यम से उस दृष्टान्त का अर्थ समझाता है।

यीशु ने उनसे कहा

"यीशु ने श्रोताओं से कहा"

जिस पत्थर को राज मिस्त्रियों ने निकम्मा ठहराया था वही कोने के सिरे का पत्थर हो गया।

वैकल्पिक अनुवाद, "जिस पत्थर को राज मिस्त्रियों ने व्यर्थ कहा था वही सबसे महत्त्वपूर्ण ठहरा" अधिकारी यीशु का परित्याग करेंगे परन्तु परमेश्वर उसे अपने राज्य का सिर बनाएगा।

यह प्रभु की ओर से हुआ

"परमेश्वर ने इस महान परिवर्तन को किया"