hi_tn/mat/13/36.md

1.1 KiB

x

यीशु घर में आया कि अपने शिष्यों को परमेश्वर के राज्य के संबन्ध में सुनाए गए दृष्टान्तों का अर्थ समझाए।

घर में आया

"घर के भीतर गया" या "जिस घर में रह रहा था उसमें गया"।

अच्छे बीज का बोनेवाला मनुष्य का पुत्र है।

"बीज बोने वाला"

मनुष्य का पुत्र

यीशु स्वयं के सन्दर्भ में कह रहा है।

राज्य की सन्तान

"राज्य के लोग"

दुष्ट की सन्तान

"शैतान के लोग"

जिस शत्रु ने उनको बोया वह शैतान है।

जंगली बीज डालने वाला शैतान है।

जगत का अन्त

"युगों का अन्त"