hi_tn/mat/09/35.md

1.4 KiB

x

यह अंश गलील क्षेत्र में यीशु शिक्षा, उपदेश और चंगाई की सेवा का सारांश है।

सब नगरों

"अनेक नगरों में"

नगरों और गाँवों

"बड़े गाँवों और छोटे गाँवों" या "बड़े नगरों और छोटे नगरों"

हर प्रकार की बीमारी और दुर्बलता को दूर कर ले।

"हर प्रकार की बीमारी और दुर्बलता", "बीमारी" और "दुर्बलता" संबन्धित शब्द है परन्तु संभव हो तो इन्हें दो अलग-अलग शब्दों में ही अनुवाद करना है। "बीमारी" मनुष्य को रोगी बनाती है। दुर्बलता शारीरिक विकार या कष्ट है जो बीमारी के परिणाम स्वरूप होती है।

वे उन भेड़ों के समान जिनका कोई रखवाला न हो .... थे।

"उन लोगों का कोई अगुआ न था"।