hi_tn/mal/04/04.md

2.7 KiB

“मेरे दास मूसा की व्यवस्था अर्थात् जो-जो विधि और नियम मैंने सारे इस्रएलियों के लिये उसको होरेब में दिए थे, उनको स्मरण रखो।

परमेशवर के उपदेश के विषय में बात की जाती है जैसे कि वे ऐसी वस्तुएँ थीं जिन्हें परमेश्वर ने मूसा को दिया था।

स्मरण रखो

यहा पर “स्मरण रखो“ वाक्‍यांस “ध्‍यान देने” और साथ ही में “पालना” को दर्शाता है।

होरेब

यह सियोन का दूसरा नाम है।

सारे इस्रएलियों के लिये

“जैसे कि ईस्‍राऐल के सारे लोग पहाड़ के सामने ईन्‍तजार कर रहे है”

सारे इस्रएलियों

यह वाक्‍यांश ईस्‍राऐल जाती के सारे लोगो को दर्शाता है।

जो-जो विधि

यह प्रमेशवर की ईस्‍राऐल को हमेशा के लिऐ दी गयी विधिया है।

नियम

यह कानूनी फैसले है स्‍पष्ट करते हुवे कि जीवन के हर दिन में सामन्‍य विधियो का पालन कैसे करना है।

यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से

“यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के होने से पहले”

यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन

यह वाक्‍यांश किसी भी समय को दर्शाता है जिस दिन यहोवा यह करने का फैसला लेगा।

वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा;

यहा पर लोगो के विचारो के बदलाव को इस तरह बयान किया गया है जैसे के वह अपने मनो को बदल रहे हों।