hi_tn/mal/04/01.md

3.8 KiB

“देखो

“देखो” या “सुनो” या “ध्‍यान दो कि मैं कया कहने जा रहा हूँ”

वह धधकते भट्ठे के समान दिन आता है

विनाशता के उस समय को ऐसे कहा गया है जैसे कि दिन अपने आप में जल रहा है। प्रमेशर न्‍याय को अकसर आग के समान बताया गया है।

अभिमानी... दुराचारी

"हम कहते हैं कि अभिमानी अच्छी तरह से बंद हैं"

सब अभिमानी और सब दुराचारी लोग अनाज की खूँटी बन जाएँगे

“सब अभिमानी और सब दुराचारी लोग सूखे पोधो के समान जला दिये जायेंगे”

उस आनेवाले दिन में वे ऐसे भस्म हो जाएँगे

“उस दिन मैं उनको भस्‍म कर दूँगा”

न उनकी जड़ बचेगी और न उनकी शाखा,

“कुच्‍छ भी छोड़ा नही जाऐगा”

परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो,

“ यहा पर “मेरे नाम” यहोवा अपने आप को दर्शाता है।

धार्मिकता का सूर्य उदय होगा, और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे;

“यहोवा, जो हमेशा धार्मिकता करता रहता है, आऐगा और उस दिन अपने लोगो को चंगा कर देगा।”

उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे;

“उसकी किरनो के द्वारा चंगाई ठहराई गयी है, जो कि प्रमेशवर द्वारा दी गयी सुरक्षा में है”

किरणों (पंखों)

पंखों को भगवान के लोगों को कवर करने के लिए कहा जाता है ताकि उन्हें शांति और सुरक्षा दी जा सके।

तुम निकलकर पाले हुए बछड़ों के समान कूदोगे और फांदोगे।

यहाँ यहोवा के छुड़ाऐ हुए लोगों की बात की जाती है जैसे कि वे अपने बाड़ो से छोड़े गए युवा बैल थे, उन्हें अपने चरागाह में जाने की अनुमति दी गई हो।

तब तुम दुष्टों को लताड़ डालोगे, अर्थात् मेरे उस ठहराए हुए दिन में वे तुम्हारे पाँवों के नीचे की राख बन जाएँगे

यहा पर प्रमेशवर के लोगो की जीत को दुशमनो की जलती हुई लाशो के ऊपर से गुजरने के समान बताया गया है।

वे राख बन जाएँगे,

ईस्‍राऐल के दुशमनो को जल कर राख होने के समान बताया गया है।