hi_tn/mal/03/16.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

ईस्‍राऐल में भगत लोगों द्वारा अपने पापों के पश्चाताप के बाद यहाँ वर्णित घटना हुई होगी।

तब यहोवा का भय माननेवालों ने आपस में बातें की,

स्‍वर्ग में यहोवा के कहने पर कोई उसका भैय रखने वाले लोगो के नाम पुस्‍तक में लिख रहा है।

उनके स्मरण के निमित्त उसके सामने एक पुस्तक लिखी जाती

यह वाक्‍यांश किसी भी पुस्तक को दर्शाता है जो लोगों को महत्वपूर्ण चीजों को याद करने में मदद करती है, जैसे कि घटनाओं या अतीत में रहने वाले लोग।

उसके नाम का सम्मान करते थे,

“यहा पर “उसके नाम” वाक्‍यांश यहोवा को दर्शाता है”