hi_tn/mal/03/13.md

2.2 KiB
Raw Permalink Blame History

सामन्‍य जानकरी

ये पद पुस्तक में एक नया खंड शुरू करते हैं। यहां यहुवे इस्राएल के लोगों से बात कर रहे हैं।

तुम ने मेरे विरुद्ध ढिठाई की बातें कही हैं।

“जो कुच्‍छ तूने मेरे बारे में कहा है वह भयानक हैं”

हमने तेरे विरुद्ध में क्या कहा है?

“हमने तेरे विरुध अपने आप में कुच्‍छ नही कहा”

हमने जो उसके बताए हुए कामों को पूरा किया और सेनाओं के यहोवा के डर के मारे शोक का पहरावा पहने हुए चले हैं, इससे क्या लाभ हुआ? 1

"यह बेकार है कि हमने उसकी आवश्यकताओं को रखा और सैनायो के यहोवा के सामने शोकपूर्वक चले गए।"

सेनाओं के यहोवा के डर के मारे शोक का पहरावा पहने हुए चले हैं

यह वाक्‍यांश अपने पापो के लिऐ शोक करने को दर्शाता है।

सेनाओं के यहोवा के सामने

प्रमेशवर हमारे कामो को जानता है।

अब से हम अभिमानी लोगों को धन्य कहते हैं;

“हम कहते है कि अभिमानी लोग धन्‍य है”

अब से हम अभिमानी लोगों को धन्य कहते हैं;

"हम कहते हैं कि अभिमानी अच्छी तरह से बंद हैं"

बच गए हैं।

“वह प्रमेशवर की सजा से बच गये है”